YoVDO

Sr.Secondary : Hindi (301)

Offered By: NIOS via Swayam

Tags

Hindi Courses Poetry Courses Hindi Literature Courses

Course Description

Overview

हिंदी अपने साहित्यिक एवं बोलचाल के रूप के माध्यम से आरम्भ से ही जन आकाक्षाओं की अभी व्यक्ति करती रही है,हिंदी साहित्य की समृधि ‌‌‌का यह बहुत बड़ा कारण है कि हिंदी ने समयनुसार अपने आप को परिवर्तित एवं समृद्ध किया है , आज के समय में एक तरफ तो हिंदी में अनेक विधाओं का साहित्य लिखा जा रहा है दूसरी तरफ हिंदी मीडिया का भी विस्तार हुआ है हिंदी भाषी सामान्य व्यक्ति नई सूचना-क्रांति के परिणामस्वरूप आए अनेक शब्दों का प्रयोग अपने दैनिक जीवन में कर रहा है। इसके कारण साहित्य-लेखन में भी रचनाकारों की भाषिक क्षमता एवं विचार-प्रक्रिया परिवर्तित हुई है। हिंदी भाषा भारत के जनतंत्र की आकांक्षाओं की पूर्ति करती है। इस भाषा से देश के लोगों के‍ बीच संपर्क स्थापित होता है। हिंदी भाषा का उच्चतर माध्यमिक स्तर का यह पाठ्यक्रम इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह जीवन और जगत की विभिन्न आवश्यकताओं में उपयोगी सिद्ध हो यह हमारा उद्देश्य है ,इसी बात का ध्यान रखते हुए इसे अधिक व्यावहारिक,भाषा कौशल (सुनना,बोलना,पढ़ना और लिखना) आधारित और दैनिक जीवन से जुड़ा हुआ बनाने का प्रयास किया गया है। हम जीवन में मौखिक भाषा का सर्वाधिक प्रयोग करते हैं,अतः इस पाठ्यक्रम में सुनना और बोलना कौशल पर विशेष बल दिया गया है। व्याकरण कहीं पाठ्यक्रम को अधिक बोझिल न बना दे,इसके लिए इसे पाठ-सामग्री में ही समाहित किया गया है। इस रूप में यह पाठ्यक्रम अधिक व्यावहारिक तथा अन्य पाठ्यक्रमों से भिन्न और उपयोगी है।

Syllabus


Taught by

Dr. B.K. Rai

Related Courses

Modern & Contemporary American Poetry (“ModPo”)
University of Pennsylvania via Coursera
Poetry in America: The Poetry of Early New England
Harvard University via edX
Poetry in America: Whitman
Harvard University via edX
The Art of Poetry
Boston University via edX
The Divine Comedy: Dante's Journey to Freedom
Georgetown University via edX